Pages

Sunday, August 29, 2010

दो मित्रो का मिलन

आज मै एक कैफे गया, कैफे मालिक से नमस्ते होने के बाद आर्डर दिए ही थे की एक व्यक्ति अपने पुत्र के साथ कैफे में दाया पाँव बढ़ाते हुए प्रवेश किये और एयर कुलर के सामने वाली सीट पर विराजमान हो गए. संजोग से मेरी और उनकी नज़रे एक दूसरे से मिल गयी, मुझे उनके मेरे परिचित होने का आभास हुआ, मैंने अपने इतिहास के सभी परिचितो को याद करना शुरू किया और एक नाम उनपर जचने वाला याद आया. खैर, मैंने अपने पेट को भोजन से भर लिया, बिल भरा और बहार आ गया. बाहर आते ही मेरे बेटे ने मुझसे दिन में तारे खोजने का कारण पूछा, मैंने उसे उन अंकल के परिचित होने का शक जताया. मेरे बेटे ने मुझसे मेरे याद आये हुए शक्की नाम पर कॉल करने को कहा, मैंने उससे कारण पूछा, उसने बोला-"आपके फ़ोन मिलाने पर यदि वह अंकल मोबाइल उठाते है, मतलब यह अंकल वाही है जिनके बारे में आपने सोचा था". मुझे उसकी तरकीब पसंद आई और मैंने वैसा ही किया जैसा उसने मुझे कहा, इत्तेफांक से उन्होंने मोबाइल उठाया और हम दोनों की दुआ सलाम शुरू हो गयी, हमारे बीच केवल एक काले शीशे का फांसला था. कैफे मालिक हमारी हरकतों पर नज़र रखे हुए थे और वे सब समझ रहे थे, उन्होंने उन सज्जन व्यक्ति को मेरे बाहर खड़े होने का इशारा दिया और वे कैफे के बाहर आ गए. वे बाहर आये और मुझसे पूछा "क्या मैं आप ही से बात कर रहा हूँ" यह सुनते ही हम दोनों ने अपना मोबाइल फ़ेंक दिया और एक दूसरे से चिपट गए, हम दस वर्ष बाद मिल रहे थे और बहुत खुश थे. कैफे मालिक ने अपने चहरे पर एक मुस्कान दिखाई और अपने बाकी काम करने चले गए.
     
आज का उवाच-
खुशनसीब वह नहीं जिसका नसीब अच्चा हो, खुशनसीब वह होता है जो अपने नसीब पर खुश हो. 

Monday, August 23, 2010

For Service Improvement of C&Fs

My proposal for the improvement of services of C&Fs is that,

  1. The dealer of one town should have a liberty to place the indent and have the supply  through anyone of the C&Fs of a particular company situated in one state.
  2. For example, as we are having dealership of a company at Varanasi and the company is having its C&F in  U.P. state at Varanasi, Lucknow, Kanpur and Ghaziabad, we should have an option to receive our supplies through anyone of the C&Fs.
  3. This will result the healthy competition among the C&Fs of one company in one state to provide best of their services to the dealers.
  4. This option is very easy to adopt because most of the companies and their dealers also, have online billing system so, there will be no any problem in placing the indent by the dealers and the payments thereof on the common terms and conditions.
आज का उवाच- 
जैसे, हमारे अभिनेता आमिर खान की सफलता का श्रेय उनके अच्छे फिल्म निर्मार के साथ ही साथ उनकी अच्छी मार्केटिंग और वितरण व्यवस्था को ही जाता है. 

Sunday, August 15, 2010

System of Advance Blank Cheque to C&F and Depots

Nowadays, most of the Pharma companies are taking blank cheques in advance along with the indents from their dealers. This is to draw attention on following points-

  1. There should be a man of CA or MBA level at C&F or depot of company to fill up the blank cheque provided by the dealer so as chances of mistakes may be minimized, as the blank cheque is the honor instrument of dealer in companies hand, which should be handled most carefully.
  2. Many more cases are seen, where most of the companies are having neither culture nor having appropriate person to fill up the dealer's blank cheque, resulting in many more unwanted complications between dealers and company. In most of the cases this also results unusual load on judicial courts resulting in National loss also, only due to negligence in filling the blank cheques at CFA or Depot level.
आज का उवाच-
गरीबो को लाभ पहुचाने के लिए हमारी सरकार ने ऊची कीमत पर अन्न ख़रीदा, आज करोड़ो  का अन्न सड़ रहा है और गरीब भूखे मर रहे है.